हॉलीवुड एक्टर्स ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के बीच चल रहा बच्चों की कस्टडी का केस फिलहाल रूक गया है। दोनों के बीच पहले से चल रहा कस्टडी शेड्यूल ही जारी रहेगा। सोर्स का कहना है कि दोनों एक्टर्स मंगलवार को हियरिंग में जाने वाले थे लेकिन 54 साल के ब्रैड पिट ने इसे रद्द कर दिया गया था और जोली ने भी ब्रैड के साथ किए अस्थायी समझौते को जारी रखा।
No comments:
Post a Comment