Monday, July 16, 2018

बंपर कमाई के बाद भी 'संजू' सलमान की 'बजरंगी भाईजान' सहित 6 फिल्मों से पीछे, 'बाहुबली-2' के के आसपास भी नहीं

बॉलीवुड डेस्क।रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' 16 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 307 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है। ये 2018 की सबसे ज्यादा कमाई वाली मूवी भी बन चुकी है। रिलीज के बाद से ही इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए। हालांकि, अभी भी ये आमिर खान और सलमान खान की फिल्मों सहित 5 फिल्मों से पीछे है। इसमें प्रभास की 'बाहुबली 2' भी शामिल है। बाहुबली- 2 के आसपास कोई भी फिल्म नहीं है। 'संजू' 29 जून को रिलीज हुई थी।   इन 5 फिल्मों से पीछे है 'संजू'   300 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो चुकी राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन वाली 'संजू' अभी इन 5 फिल्मों से पीछे है। लिस्ट में राजकुमार हिरानी की 'PK' भी शामिल है। फिल्म इंडिया नेट कलेक्शन (करोड़) बाहुबली 2 (हिंदी) 511.30 दंगल 387.39 PK 339.50 टाइगर जिंदा है 339.16 बजरंगी भाईजान 320.34 संजू (16 दिन) 307   इन फिल्मों को छोड़ा पीछे 'संजू' को इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली थी। फिल्म ने 3 दिन के अंदर 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया था। यही वजह रही की इसकी रफ्तार ने सलमान खान और रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्मों को भी पीछे छोड़...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2L15hb5

No comments:

Post a Comment

Follow Us @soratemplates