संजय दत्त की लाइफ पर बेस्ड बायोपिक 'संजू' 29 जून को रिलीज हो गई। फिल्म में संजय दत्त की मां यानी नरगिस का रोल मनीषा कोइराला निभा रही हैं। फिल्म रिलीज से पहले Dainikbhaskar.com ने 'संजू' को लेकर उनसे बातचीत की। मनीषा ने फिल्म में नरगिस के रोल को लेकर बताया कि राजू हिरानी की रिसर्च और उनकी टीम की मेहनत से मेरे लिए नरगिस का रोल निभाना काफी आसान हो गया।
No comments:
Post a Comment